मानगो का वार्ड 35 रौशनी से जगमगायेगा, क्योंकि लगे हैं वार्ड पार्षद प्रत्याशी स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर रवि शंकर केपी।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : मंगलवार 22 नवम्बर, 2022

मानगो के समाज सेवी सह स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर सह वार्ड – 35 के पार्षद प्रत्याशी रवि शंकर केपी ने मानगो के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर पुराने सोडियम लाइट बदलने तथा नए पोल को चिन्हित कर नगर निगम के प्रबंधक श्री निशांत कुमार को सूची भेज कर जल्द नए एलईडी लाइट लगाने का आग्रह किया।

आज चिन्हित किए गए पोल में मुख्य रूप से वार्ड नंबर- 35 अंतर्गत पोस्ट ऑफिस रोड, गुरुद्वारा रोड, अनुग्रह नारायण स्कूल रोड, शहीद भगत सिंह मार्ग, वास्तु विहार कॉलोनी, बैकुंठ नगर, गौड़ बस्ती साई सूरज आश्रम, अन्य क्षेत्रों जैसे – चटाई कुली, ओल्ड सुभाष कॉलोनी, दलमा बेस कॉलोनी, आदि में नगर प्रबंधक ने आश्वस्त किया की बहुत जल्द सभी लाइट बदल दिए जायेंगे।

रवि शंकर केपी ने मानगो नगर निगम के पदाधिकारियों तथा मानगो क्षेत्र के सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया।

सहयोग करने वाले साथियों में मुख्य रूप से श्री सिटी भाटिया, बबे भाटिया, जसबीर सिंह, मनदीप सिंह, बंटी सिंह, रोहन सिंह, सुरेश सिंह, मुकेश, मोहिंदर पॉल सिंह, राहुल सिंह, अरुण सिंह, अमरेंद्र सिंह, अजय गांगुली, राजेश अग्रवाल, रवि शंकर दूबे, राजू रजक, सोनू रजक, प्रेम दीक्षित, गौरी शंकर, लोकेश मिश्रा एवं अन्य सभी साथी हैं। 

चिन्हित स्थानों की तस्वीर जहां लगेगा स्ट्रीट लाइट : –
THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment