मानगो एच पी गैस एजेंसी के संचालक का हुआ निधन

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 16 अक्टूबर, 2021

मानगो एच पी गैस एजेंसी के संचालक सुरेश प्रसाद जी की मृत्यु दिनांक 15 अक्टूबर, 2021 को भालूबासा स्थित उनके आवास पर हो गई। 

बता दें कि वे पिछले कुछ महीनों से वे बीमार चल रहे थे और इससे पहले वे TMH में इलाजरत थे। विजयादशमी के दिन उनका निधन 11:30 बजे के लगभग उनके आवास पर हुआ। उनका पूरा परिवार शोक में डूब गया है। पार्वती घाट, भुइयांडीह में रात्रि 9:00 के लगभग उनका शवदाह किया गया।

बता दें कि एच पी गैस एजेंसी, तरुण अपार्टमेंट, डिमना रोड, मानगो में स्थित है। इस शोक के कारण एच पी गैस एजेंसी के सभी कर्मचारी दुःखी हैं और इस दुःख की घड़ी में एजेंसी को एक दिन के लिए बंद रखा गया है। 

Leave a Comment