मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री और Arms Act मामले में मानगो कुवर बस्ती का 21 वर्षीय राजेश कुमार तिवारी गया जेल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

दाईगुटु कावेरी रोड नियर शितला मंदिर के पास अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राउन सुगर की खरीद-बिक्री करने की खबर दिनांक 08.03.2023 को पु०अ०नि० शशि शंकर कुमार सिंह हुई, उन्होंने उक्त स्थान पर आकर जाँच की तो उन्होंने पाया की उक्त स्थान पर मादक पदार्थ ब्राउन सुगर की खरीद-बिक्री के साथ ही अवैध रूप से जिन्दा कारतुस रखने वाले अपराधी को पाया। 

इस आरोप में उन्होंने एक लिखित आवेदन मानगो थाना में दिया। जिसके द्वारा मानगो थाना में दिनांक 08.07.2023 को धारा-17(a)/21 (a)/22 (a) NDPS Act & 25 ( 1-b)a/26/35 Arms Act. के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया। एवं अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी, छापामारी टीम द्वारा की गयी जिसमें अभियुक्त राजेश कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया गया।  

बता दें की गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राजेश कुमार तिवारी उर्फ पेंटर है जिसकी उम्र 21 वर्ष है। पिता शत्रुधन तिवारी, कुवर बस्ती, मानगो का रहने वाला है। 

Leave a Comment