माओवादियों ने खुलकर किसान आंदोलन का किया समर्थन।

THE NEWS FRAME


Raipur :  छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने एक पर्चा जारी करते हुए भारतीय केंद्र और राज्य सरकारों को खुली चुनौती दी है। जारी किए गए इस पर्चे में साफ साफ लिखा है कि वे देश में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करेंगे और इसके लिए 26 अप्रैल, 2021 को भारत बंद का ऐलान किया है।

बता दें कि माओवादी संगठन माकपा के प्रवक्ता अभय के द्वारा हस्ताक्षर कर यह पत्र जारी किया गया है। इनका कहना है कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है जिसका माओवादी विरोध करता हैं।  आम नागरिकों से अपील की जाती है कि वे 26 अप्रैल को भारत बंद में इनका समर्थन करें।

सरकार कोरोना महामारी से नागरिकों की रक्षा करने में फेल साबित हुई है। माओवादी का भूत खड़ा कर, माओवादियों का डर दिखा रही है। सरकार को चुनाव की ज्यादा चिंता है, वह केवल चुनाव पर ध्यान दे रही है। सरकार को सत्ता का लालच है। और हम इसका विरोध करते हैं।

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़  दौरे के बाद ही नक्सलियों ने यह पर्चा जारी किया और इसके माध्यम से पूछा की गृहमंत्री अमित शाह किस-किस से बदला लेंगे। केंद्र सरकार को भगवा आतंकवादी का नाम देते हुए नक्सलियों ने यह भी कहा है कि अपने हक के लिए लड़ने वाले आम नागरिकों को सरकार आतंकवादी कहती है और इसलिए हक की लड़ाई लड़ने वाले माओवादियों के अस्तित्व को मिटाने के लिए पिछले कई वर्षों से दुष्प्रचार कर रही है। 

THE NEWS FRAME


पढ़ें खास खबर– 

राफेल विमान में 10 लाख की दलाली।

वज्रासन

लाख रुपये किलो की सब्जी क्या देखी है आपने?

देश अमीर तब बनता है जब उसका राजा ईमानदार हो।

Leave a Comment