“महेबूब शेख बने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन परतूर के तहसील अध्यक्ष”

जालना, महाराष्ट्र: इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी के निर्देश और प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी की संस्तुति पर, जालना जिला अध्यक्ष आमेर खान ने परतूर निवासी और दैनिक आजचा चित्ररेखा के तहसील प्रतिनिधि महेबूब शेख को परतूर का तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया है।

इस मौके पर, महेबूब शेख ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों पर होने वाले अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने में अग्रणी भूमिका निभाएगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे शहर से लेकर गांव के सभी पत्रकारों को जोड़कर पत्रकार हितों की रक्षा करेंगे और उत्पीड़न की घटनाओं पर सतत संघर्षशील रहेंगे।

महेबूब शेख को तहसील अध्यक्ष बनाए जाने पर आयेशा खान मुलानी (वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष), व्यंकटेश सूर्यवंशी (प्रदेश महासचिव), शेख नबी सिपोराकर (प्रदेश उपाध्यक्ष), बालाजी अडियाल (प्रदेश सहसचिव), शेख शकील जलगांव (प्रदेश संगठन सचिव), जावेद पठाण (प्रदेश कोषाध्यक्ष), मोहम्मद ताबीश (प्रदेश प्रवक्ता), रहिम खान पठाण (प्रदेश काउंसिल सदस्य), आमेर खान (जिला अध्यक्ष), नरेश अण्णा श्रीपत (जिला महासचिव), जावेद खान (जिला उपाध्यक्ष), सय्यद महेबूब (जिला सचिव), शेख सलीम (जिला उपाध्यक्ष), सुनील भारती (जिला मीडिया प्रभारी) सहित अन्य पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।

यह भी पढ़ें :झारखंड विधानसभा के पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के अध्यक्ष समीर कुमार महांथी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित 

Leave a Comment