महीनों से बंद पड़े हॉस्पिटल का हाल जानने पहुंचे आम आदमी पार्टी की महानगर टीम, उन्होंने आयुष्मान हॉस्पिटल लुपुंगडीह, मोहरदा का किया दौरा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

आज दिनांक 30/05/2023 को आम आदमी पार्टी की महानगर टीम ने आयुष्मान हॉस्पिटल लुपुंगडीह, मोहरदा का विजिट किया।

यहां पर पहुंचने से पता चला की ये हॉस्पिटल बहुत दिनो से बंद पड़ा है। महानगर टीम ने फिर इस चिलचिलाती धूप में यहां के गांव वालो से बात किया और पता लगाया की एक्चुअल में यह हॉस्पिटल कब से बंद है। इस बात कर पता चला की यह कई महीनो से बंद है। 

THE NEWS FRAME

इस देख ऐसा लगता है यह सिर्फ कागजी कार्यवाही के लिए बना है और कुछ नही। इस हॉस्पिटल के बंद रहने से गांव वालो को काफी पेरशानी  का सामना करना पड़ता है। गांव वालो की मांग है इस खोला जाए जिससे इस गांव और आस पास के गांव वाले भी चिकत्सा का लाभ उठा सके।

आम आदमी पार्टी की महानगर टीम इस गंभीरता से लेती है और आनेवाले समय में इस मुद्दे को उपायुक्त महोदया को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराएगी।

THE NEWS FRAME

इस मौके पर पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, महानगर सचिव रमेश प्रसाद, महानगर उपाध्यक्ष संतोष भगत, विधानसभा उपाध्यक्ष शम्भू नाथ चौबे, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment