Connect with us

सोशल न्यूज़

महिला स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत शहर की महिलाएं होंगी स्वावलंबी – व्यक्तित्व विकास संस्थान

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 28 जनवरी, 2022

व्यक्तित्व विकास संस्थान द्वारा गुरुद्वारा रोड मानगो सामुदायिक भवन में महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कार्यक्रम रखा  गया। जहाँ मानगो के अलग-अलग क्षेत्रो से महिलाये एकत्रित हुई।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पश्चिमी विधान सभा प्रभारी श्रीमान गुडडू गुप्ता जी थे। जिसने संस्था के साथ समन्वय बनाकर सरकार की योजनाओं का लाभ महिलाओ को दिलाने की बात कही। एवं अपने स्तर से सभी संस्था का सहयोग करने की बात कही।

THE NEWS FRAME

विशिष्ट अतिथि पश्चिमी विधायक प्रतिनिधि अजय मिश्रा जी ने भी संस्था के उद्देश्य महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए माननीय मंत्री से लाभ दिलाने की बात कही।

संस्था के अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला एवं महिलाओ को रोजगार से जोड़ने की बात कही। बता दें कि संस्था विगत 14 वर्षों से सामाजिक उत्थान में अपना योगदान दे रही है। साथ ही अपने स्तर से लोगों को प्रशिक्षित कर रोजगार दिलाने में मदद करती आ रही है।

संस्था के उपाध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती ने महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं को महिला समूह को आपस मे जोड़कर एक मार्केट तैयार करने की बात कही जिससे लोकल फ़ॉर वोकल सही मायने में चरितार्थ हो सके। और वे स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सके। महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं को बाजार में बेचने के लिए संस्था द्वारा हर सम्भव मदद करने की बात कही गई।  

THE NEWS FRAME

संस्था के सचिव मनोज कुमार ने सरकार से मांग की है कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सिर्फ प्रशिक्षण ही पर्याप्त नही है प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्पादित बस्तुओं की बिक्री भी हो इस दिशा में भावी योजना बनाने की आवश्यकता है।

मंच का संचालन व्यक्तित्व विकास संस्थान के उपाध्यक्ष उत्तम चकवर्ती ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव मनोज कुमार ने किया।

वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, उपाध्यक्ष उत्तम चकवर्ती, सचिव मनोज कुमार, उषा यादव वेंकट सूर्या राव, राकेश गुप्ता, शैल देवी, लक्ष्मी मुंडा, पुष्पा टोप्पो, उर्मिला सिंह, फरहत जहां, रूबी परवीन, तनुश्री चटर्जी, सुनीता पोयरा, रूबी गोराई, ललिता सिंह, अष्टमी प्रामाणिक , सुनीता कुमारी, शीला डोरेंन मीरा सिंह, गायत्री नायक, मनोरमा, निर्मला देवी, लक्ष्मी कालिंदी, माला पांडे, आदि लोगो का अहम योगदान रहा।

THE NEWS FRAME

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *