महिला सशक्तिकरण हेतु स्वयं सहायता समूह का गठन

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार तथा नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार से प्राप्त निर्देश एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उपनगर आयुक्त श्री रवि प्रकाश तथा विशेष पदाधिकारी अजीत कुमार से प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन DAY-NULM के सोशल मोबीलाईजेशन एवं इंस्टिट्यूट डेवलपमेंट SM&ID घटक के तहत स्वयं सहायता समूह एवं एरिया लेवल फैडरेशन का गठन किया जा रहा है। इस क्रम में सभी थाना क्षेत्रों में योजना अंतर्गत कार्यरत सामुदायिक संगठनकर्ता एवं सामुदायिक संसाधन सेविकाओं द्वारा बैठक किया जा रहा है।

कदमा सोनारी में स्वनिधि से समृद्धि कैंप का आयोजन

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के पथ विक्रेताओं का स्वनिधि से समृद्धि योजना का आयोजन कदमा सोनारी में किया गया है। इस कैम्प में पथ विक्रेताओं को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। 

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी अजीत कुमार द्वारा बताया गया कि स्वनिधि से समृद्धि कैंप का आयोजन का मुख्य उद्देश्य छूटे हुए पथ विक्रेताओं को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाया जाना है। 

उक्त कैंप में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सामुदायिक संगठनकर्ता तथा सामुदायिक संसाधन सेविका लाभुकों के साथ उपस्थित होकर भाग लिया।

Leave a Comment