महिला विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित

जमशेदपुर: जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय ने आज जिला प्रशासन के दिशा निर्देश तथा माननीय कुलपति के मार्गदर्शन में एनएसएस विंग तथा ELC – LS-2024 की संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली का आरंभ विश्वविद्यालय के बिष्टुपुर प्रांगण से हुआ और फिर गोपाल मैदान गोल चक्कर पर जाकर पुनः विश्वविद्यालय प्रांगण में लौटा। इसमें लगभग 250 छात्राएं और सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। मतदान की अंतिम तिथि 25 मई 2024 है और सभी को बूथ पर मतदान करने के लिए अपील की गई है।

इसके बाद, प्रांगण में ही एनएसएस विंग द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली के सफल संचालन में एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ० ग्लोरिया पूर्ति, प्रोग्राम ऑफिसर जॉ सुनीता कुमारी, ELC – कोऑर्डिनेटर डॉ० सोनाली सिंह, तथा अन्य शिक्षकों का योगदान रहा।

IQS banner
World’s best IQ level developed system – Click here – iqs.one

इस उत्सव में अनेक छात्राएं उत्साह से भाग लेते हुए दिखे, जो मतदान की महत्वपूर्णता को समझाने और लोकतंत्र के मूल्यों को मजबूत करने के लिए एकमत हैं।

महिला विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित

ये भी पढ़ें : Crime Jamshedpur: 02 देशी पिस्तौल, 03 मैगजीन, 12 जिंदा गोली, 03 खोखा तथा 01 देसी कट्टा के साथ कुख्यात अभियुक्त गिरफ्तार

Leave a Comment