महिला कॉलेज के पास से मोबाईल छीनने वाले दो बदमाश हुए गिरफ्तार

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

दिनाक- 08.03.2023 को समय करीब 21:00 बजे बिष्टुपुर थाना अंतर्गत महिला कॉलेज के पास आदित्यपुर निवासी कुनाल दास, पिता- राजेश दास से मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात द्वारा मोबाइल छीनतई की घटना को अंजाम दिया गया।  इस घटना में शामिल दो अज्ञात 1) आकाश घोष, पिता- आनंद घोष 2) संदीप नायक, पिता- तरनि नायक, दोनो को आदित्यपुर के  निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सं- JH05 DC 7901 तथा छीने गए मोबाइल की बरामदगी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। 

Leave a Comment