महिलाओं को सेल्फ डिपेंडेंट और दूसरों को रोजगार देने लायक बनाने के लिए महिला कल्याण समिति सुंदरनगर की अनोखी पहल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

सुंदर नगर में वर्ष 2017 में स्थापित एसआर रूंगटा ट्रेनिंग महिला कल्याण समिति ब्लॉक सुंदर नगर के तत्वाधान में पिछले कई वर्षों से महिलाओं को सेल्फ डिपेंडेंट और दूसरों को रोजगार देने लायक बनाने के लिए सिलाई की ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं ट्रेनिंग के बाद पास होने वाली महिलाओं को कच्चा माल भी उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही बनाये गए माल के लिए बाजार भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शनिवार को एसआर रूंगटा ट्रेनिंग महिला कल्याण समिति ब्लॉक सुंदरनगर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सीएसआर कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे। उन्होंने महिला कल्याण समिति के पदाधिकारियों और ट्रेनिंग पाने वाली महिलाओं के साथ विचार विमर्श किया।

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला कल्याण समिति की सचिव अंजली बोस, अध्यक्ष निर्मला शुक्ला, कोषाध्यक्ष संगीता चौधरी, महासचिव समिति बोस, दीपाली बोस, बेबी दत्ता, महिला ट्रेनर शोभा मार्डी, एवं अन्य मौजूद थे। इसके अलावा सीएसआर की ओर से शुभेंदु घोष, सीमा प्रधान, अमिताभ दासगुप्ता, परमिता बनर्जी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

– अविनाश वर्मा की रिपोर्ट 

Leave a Comment