जमशेदपुर | झारखण्ड
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जमशेदपुर द्वारा आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली तथा निदेशक, नगरीय प्रशासन निदेशालय, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड सरकार, रांची से प्राप्त निर्देश तथा उपप्रशासक, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जमशेदपुर सह अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम तथा विशेष पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस से प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में सोनमंडप, सिदगोडा में प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना (PMSVANidhi) के ॠण भुगतान शिविर का आयोजन किया गया। सांकेतिक रूप से स्टेट बैंक आफ इंडिया तथा आईडीबीआई बैंक द्वारा 18 लाभूकों को 10000-10000 रुपये प्रथम किस्त ॠण निर्गत किया गया।
उपप्रशासक एवं विशेष पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में त्वरित कार्रवाई के तहत नगर मिशन प्रबंधको ने सभी थाना क्षेत्रों में प्रज्ञा केद्रों के ऑपरेटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ करवा दी गई थी। सभी थाना क्षेत्र में एक साथ ऑनलाइन की प्रक्रिया प्रारंभ होने से सभी पथ विक्रेताओं में काफी खुशी पाई गई। अनेक पथ विक्रेताओं ने बताया कि अब उनके क्षेत्र में भी ऑनलाइन की प्रक्रिया हो रही है तो अब उन्हें दूसरे थाना क्षेत्र में जाकर अपना समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे उनका काफी समय बच जाएगा एवं रोजगार में भी काफी सहायता मिलेगी।
कैम्प में युनियन बैंक आफ इंडिया, इन्दुसिन्ड बैंक, स्टेट बैंक आफ इंडिया, आईडीबीआई, सेन्ट्रल बैंक, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक, इंडियन बैंक, बैंक आफ इंडिया, केनेरा बैंक, बैंक आफ महाराष्ट्र, उज्जिवन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक आफ बडौदा आदि के प्रतिनिधि शामिल हुए तथा लगभग 1500 लाभूकों को 10000-10000 रूपये का प्रथम किस्त निर्गत किया गया।