महाशिवरात्रि पर चमकीला उत्सव: जमशेदपुर में विधायक ने किया पौधारोपण

जमशेदपुर, दिनांक 08.03.2024: आज महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने आज गोलमुरी, केबल टाऊन स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में सफेद चन्दन, लाल चन्दन, कपूर, रुद्राक्ष और तुलसी का पौधा लगाया। मौके पर गोविन्द दोदराजका, अशोक भालोटिया, आशु दोदराजका, शिवशंकर सिंह, अशोक गोयल, पप्पू सिंह सूर्यवशीं, आशुतोष राय, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, कैलाश झा, असीम पाठक, साकेत गौतम, राजू दुर्गा, प्रवीण सिंह, दिनेश्वर प्रसाद, विनोद राय सहित कई गण्यमान लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment