सोशल न्यूज़
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भाजपा उलिडीह के जीतु गुप्ता एवम विहीप के राजेश चौबे ने करवाई महाआरती संग महाभंडारा।
Jamshedpur : मंगलवार 01 मार्च, 2022
महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर उलिडीह शिव मंदिर में हुआ भव्य महाआरती एवं महाप्रसाद का शुभ आयोजन।
जिसमें भाजपा उलिडीह के अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान, महामंत्री पवन राय, राकेश लोधी, भाजयुमो प्रदेश नेत्री श्वेता कुमारी, भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य विकास सिंह, सुशील शर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष राहुल कुमार, अजय लोहार, अमरजीत, आशीष, बप्पन घोष, गणेश एवं अन्य सभी स्थानीय शामिल हुए।