महावीर मंडल चाईबासा के 36 वें तथा सत्र 2025-26 के अध्यक्ष का चुनाव 23 मार्च रविवार को रविंद्र भवन में होगा

चाईबासा ( जय कुमार ) : महावीर मंडल चाईबासा के 36वें तथा सत्र 2025-26 के अध्यक्ष का चुनाव 23 मार्च को रविंद्र भवन दिन 11 बजे से होगा। इस बात का निर्णय आज महावीर मंडल सत्र 2024 – 25 के पदाधिकारियों, संरक्षक मंडल और विभिन्न अखाड़ों ककी संयुक्त बैठक में लिया गया । बैठक कि अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष पवन शर्मा द्वारा की गई।

बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि पिछले 36 वर्षों से चली आ रही परंपरा का पालन करते हुए इस बार भी महावीर मंडल की 21 सदस्यीय कार्यसमिति में अध्यक्ष समेत एक महामंत्री चार उपाध्यक्ष चार मंत्री एक कोषाध्यक्ष एक मीडिया प्रभारी और नो‌ कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव शहर के सभी अखाड़ों के नव निर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री अपने गुप्त मतदान द्वारा करेंगे ।

महावीर मंडल का चुनाव संपन्न करने के लिए महावीर मंडल के संरक्षक कैलाश खंडेलवाल को मुख्य चुनाव अधिकारी तथा दो संरक्षकों दिलिप साव और पवन शर्मा को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।

चुनाव में सहयोग हेतु संरक्षक, राजकुमार रजक, अनूप कुमार सुल्तानिया, रितेश चिरानियां, विजय राज यादव, दुर्गा प्रसाद साव, रवि प्रकाश गुप्ता और चंदन पांडे चुनाव सहयोगी नियुक्त किया गया है।

सभी अखाड़ों के चुनाव अधिकारी और अखड़ा वालों को निर्देश दिया गया है कि 21 मार्च तक अपने अपने अखाड़ों के चुनाव करवा कर निर्वाचित समिति की पुरी सूची मुख्य चुनाव अधिकारी को सौंप दें। ताकि महावीर मंडल के चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा सके। शहर में कुल 42 अखाड़े हैं जिनमें से 35 अखाड़े ही शोभा यात्रा निकालते हैं। बहुत खुशी की बात है कि इस बार एक नए अखाड़ा लोहार पट्टी से शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है नया ठीक है महावीर मंडल इस अखाड़े का स्वागत और अभिनंदन करता है ठीकहै बाबू।

आज की बैठक में महावीर मंडल के संरक्षक राजकुमार रजक, अनुप कुमार सुल्तानिया, कैलाश खंडेलवाल, विजय राज यादव, दिलीप साव, दुर्गा साव , रितेश चिरानिया, रवि प्रसाद गुप्ता, चंदन पांडे, उदय विश्वकर्मा, अनुप करण , रवि रजक, विक्की चरण रजक, अमर सिंह, आदित्य दधीचि आकाश लोहर, निशांत प्रसाद और द्वारिका शर्मा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

Leave a Comment