महाराष्ट्र हितकारी मंडल समाज ने अयोध्या से आये हुए अक्षत कलश का स्वागत और पूजन किया

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखंड

अयोध्या से आये हुए पवित्र अक्षत कलश का बिष्टुपुर स्थित महाराष्ट्र हितकारी मंडल के समाज द्वारा स्वागत व पूजन किया गया। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतू घर घर अक्षत आमंत्रण अभियान के तहत विहिप के देखरेख मे महाराष्ट्र हितकारी मंडल के समाज के द्वारा भी बिष्टुपुर तथा कदमा के लिए अक्षत पैकेट तैयार करने का कार्य चल रहा है, जहां प्रतिदिन चार से पांच हजार अक्षत पैकेट तैयार किये जा रहे हैं। 

समाज को जोड़ने का कार्य विहिप द्वारा लगातार की जा रही है और इस मुहिम में शहर से और भी समाज के लोग इस अभियान मे जुड़ने हेतू संपर्क कर रहे हैं । बुधवार को बिष्टुपुर स्थित इस अभियान में विहिप के जिला मंत्री चंद्रिका भगत, महानगर उपाध्यक्ष गोपी राव, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख उत्तम कुमार दास,  कदमा और बिष्टुपुर प्रखंड से आकाश राज, विवेक गर्ग, रोहित जगदल्ला, संध्या कर्मकार, भाजपा नेता व पूर्व कमिश्नर विजय सिंह, महाराष्ट्र हितकारी मंडल से ट्रस्टी उल्लास साने, रवि साठे,  प्रेजिडेंट सुश्री रोहिणी साठे, संजय पागे जी , पूर्व प्रेसिडेंट किरण साठे, अशोक कारखेड़कर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment