आज दिनांक 5 मार्च 2022 दिन शनिवार सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी की सरायकेला-खरसावां जिला कमिटी की ओर से आदित्यपुर स्थित पार्टी कार्यालय में सर्वहारा के महान नेता कॉमरेड स्टालिन की 69 वाँ स्मृति दिवस पूर्ण आदर और मर्यादा के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत सरायकेला-खरसावां जिला पार्टी इंचार्ज कॉमरेड लिली दास जी के द्वारा स्टालिन की तस्वीर पर माल्यार्पण करके हुई।
आज के स्मरण सभा के मुख्य वक्ता के तौर पर पार्टी जिला कमिटी के वरिष्ठ साथी कॉमरेड आशीष धर द्वारा अपने वक्तव्य के जरिए सभी साथियों को, स्टालिन के जीवन-संघर्ष एवं सर्वहारा वर्ग के प्रति समर्पण के साथ-साथ दुनिया के मजदूर वर्ग को संगठित करने के उद्देश्य से तथा साम्यवाद स्थापित करने की परिकल्पना में उनके द्वारा किए गए अथक प्रयास को विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही उन्होंने यह कहा कि स्टालिन द्वारा निर्माण किए गए रूस यदि संशोधनवाद का शिकार ना हुआ होता तो आज साम्राज्यवादी राष्ट्र रूस के द्वारा यूक्रेन में किए गए हमले की फलस्वरूप वहां की निरीह निर्दोष जनता की मौत व नरसंहार की नौबत ना आती।
कार्यक्रम का संचालन कॉमरेड विष्णु देव गिरि द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का समापन सर्वहारा मजदूर वर्ग – अंतरराष्ट्रीयतावाद पर आधारित अंतरराष्ट्रीय संगीत के साथ हुई।
कार्यक्रम में श्रीमती मालती देवी, मौसूमी मित्रा, सुशांत सरकार, गौतम महतो, रूपा सरकार, देवा मुखी, राजू कुमार, विशाल बर्मन, अमन सिंह, अवधेश सिंह, जितेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे।