महात्मा गाँधी उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र का झारखंड अधिवित परिषद के सदस्य भरत बड़ाईक ने किया निरीक्षण

चक्रधरपुर (जय कुमार): आज दिनांक 22-02-25 को महात्मा गाँधी उच्च विद्यालय, चक्रधरपुर में प्रो० भरत बड़ाईक (सदस्य JAC BOARD Ranchi) के द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 दूसरी पाली मे निरिक्षण किया गया, निरिक्षण के क्रम में विद्यालय परिसर की साफ सफाई, पेय जल, शौचालय एवं अन्य व्यवस्था को देखा गया साथ ही छात्राओं के संबंधित अन्य सुविधाओं की बातो को रखी गई तथा कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न करने की बातो को रखा गया। इस निरिक्षण के दौरान सहायक प्रधानाध्यापक मेराजुल हक, स्टैट्रिक मजिस्ट्रेट अभिषेक राहुल, कोनिका साहा एवं शिक्षकगण मौजुद थे।

Read More : मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय चक्रधरपुर परीक्षा केंद्र का झारखंड अधिवित परिषद के सदस्य भरत बड़ाईक ने किया निरीक्षण

Leave a Comment