महाकाल सेवक कमेटी द्वारा शास्त्रीनगर में मनाया गया गणेश पूजा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

महाकाल सेवा कमेटी के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी गणेश पूजा बड़ी धूमधाम से शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4, कदमा में मनाया गया। बता दें की श्री हनुमान मंदिर महाकाल सेवा कमेटी क्लब के समीप यहाँ प्रत्येक वर्ष पूजा होता आ रहा है।  यह पूजा पिछले 23 वर्षों से होती आ रहा है। इस पूजा को मंटू सिंह के अध्यक्षता में तमाम साथीगण द्वारा मिलकर करते हैं।  इस पंडाल को आदि योगी का रूप दिया गया है जो की 21 फीट का बना हुआ है, इस पंडाल को देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।  यह पंडाल 5 दिन तक रहेगा। 

Leave a Comment