मस्तक पे टिका लगाकर आये हुए स्टूडेंट को रखा क्लास से बाहर मामला एग्रिको तारापुर स्कूल का.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आज दिनांक : 20/12/2023 को एग्रिको तारापुर स्कूल में स्कूल छुट्टी के दौरान बच्चे को ले जाने आए अभिभावक को उनके बच्चे अपने ऊपर हुए अत्याचार के बारे में बताया की आज स्कूल के प्राचार्य द्वारा हमलोग को कच्छा से दो प्रियड तक बाहर रखा गया यह बोल कर की आप मस्तक पे टिका लगाकर आए हो और कल से ये टिका लगाकर नही आओगे इसपर अभिभावक स्कूल प्रबंधन पर अपने नाराजगी जताई फिर भी प्रबंधन उनकी बात नहीं माने.

इस पर अभिभावक नाराज होकर भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला महामंत्री मनोज उज्जैन की से संपर्क कर अपनी बातें बताएं इस पर मनोज उज्जैन जी ने सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ स्कूल प्रबंधन से बात कर अपनी नाराजगी जाहिर के कि इस तरह का व्यवहार और बर्ताव स्कूल में कभी और कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर स्कूल इस पर अपना रवैया वापस नहीं करता है तो इस पर कड़ा विरोध स्कूल पर किया जाएगा और साथ ही साथ यहां के डीसी और शिक्षा विभाग को भी मिलकर इस तरह की घटना के बारे में उनको बताया जाएगा.

Leave a Comment