मशरूम उत्पादन कर महिलाओ को स्वावलम्बी बना रहे अमरेश महतो, मिला है डॉक्टरेट की उपाधि।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  ।  झारखण्ड

आटी पुआल मशरूम (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड, बर्दमान पुरुलिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अमरेश महतो ने साकची स्थित दयाल इंटरनेशनल होटल मे प्रेसवार्ता कर मशरूम उत्पादन कर महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अभी तक ग्रामीण स्तर के 200 महिलाओ को ट्रेनिंग देकर स्वाबलम्बी बनाने का काम किया है। वैसे यह कंपनी बंगाल मे बेहतर काम कर रही है, लेकिन उन्होने पुरे भारत वर्ष मे बेरोजगारी को दूर करने के उद्देश्य से काम शुरू करना चाहते हैं। हाल ही मे झारखंड के 15 ग्रामीण महिलाओ को भी ट्रेनिंग देकर काम शुरू किए हैं। 

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अमरेश महतो ने बताया कि उनके द्वारा उगाये गये मशरूम काफी उन्नत किस्म के और नयी तकनीकी पर आधारित है, जिसमें अधिक मात्रा मे प्रोटीन भी पाया जाता है। इसके अलावा सी आर धान -310 के नयी खोज के बारे मे भी उन्होंने बताया जो कि कम पानी मे भी हाई प्रोटीन देता है, जिसकी मात्रा 10.3% है। इसके साथ ही किसानों के हित मे अन्य खोजे भी जारी हैं। मशरूम के नयी खोज और महिलाओ को रोजगार से जोड़ने की वजह से कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अमरेश महतो को कैलिफार्णियाँ विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त हुई है।

Leave a Comment