मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के प्राण प्रतिष्ठा दिवस मनाने हेतु पूर्व डीआईजी (आईपीएस) सह भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह घर-घर जाकर दे रहे निमंत्रण पत्र और अक्षत

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के जन्म स्थल अयोध्या मैं होने जाने वाली मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा दिवस 22 जनवरी 2024 को देखते हुए भारतवर्ष के हर एक गांव हर एक शहर हर एक प्रांत में हरित व्यक्ति तक अक्षत और निमंत्रण पत्र वितरण करने का जो सौभाग्य हम सभी राम भक्तों को मिला है। इसी क्रम में आज सोनारी सरिता विहार कॉलोनी में समाजसेवी राहुल भट्टाचार्जी के साथ कोल्हान के पूर्व डीआईजी (आईपीएस) सह भाजपा नेता राजीव रंजन सिंह मौजूद रहकर घर-घर में निमंत्रण पत्र और अक्षत का वितरण किये। इस पुनीत कार्य में आदरणीय अभिभावक स्वरूप गुणधार कारक, अशोक जोशी, बलविंदर कलसी, भाई बरुन झा, भाई विश्वजीत सिंह भाई दीपक सिंह और भगवान श्री रामचंद्र के आदर्श मानते हुए मेरे दो बहुत ही युवा साथी इंद्रोनिल भट्टाचार्जी, और रितेश साहू उपस्थित रहे। साथ ही इंद्रोनिल भट्टाचार्जी ने राजीव रंजन सिंह जी को भी अक्षत और निमंत्रण पत्र भेंट किया।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment