ममतामयी उपायुक्त ने सोमवारी से मिलकर कुशलक्षेम जाना, उसे दुलार किया और आवास लेकर आईं।

 

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 26 जनवरी, 2023

गणतंत्रता दिवस की खुशियां बांटने अनाथ एवं एकल अभिभावक वाले बच्चों के बीच पहुंची उपायुक्त एवं जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी, बांटे मिठाई एवं खिलौने, पठन-पाठन की ली जानकारी  

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के साथ जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, गोलमुरी में अध्ययनरत अनाथ एवं एकल अभिभावक वाले बच्चों के साथ गणतंत्रता दिवस की खुशियां मनाने पहुंचे तो बच्चों की खुशी चेहरे पर देखने जैसी थी। 

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नंद किशोर लाल, निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, डीटीओ श्री दिनेश रजंन, डीएसई सुश्री निशु कुमारी मौजूद थे। गौरतलब है कि उपायुक्त द्वारा गोद ली हुई बच्ची अनाथ सोमवारी सबर भी इसी विद्यालय में पढ़ती है, हर तीज त्यौहार के मौके पर उपायुक्त सोमवारी से मिलने जाती रही हैं, ऐसे में विद्यालय के बच्चों को भी अब उनके आने की उम्मीद हमेशा की तरह होती है जिसे पूरा होने पर वे अपनी खुशी भी जाहिर करते हैं। इस खास मौके पर बच्चों को मिठाईयां एवं खिलौने दिए गए । साथ ही बच्चों से पठन पाठन की जानकारी ली गयी।   

THE NEWS FRAME

उपायुक्त का सोमवारी सबर के प्रति विशेष स्नेह रहा है । इस मौके पर भी मां और बच्चे के बीच जैसी आत्मीयता देखने को मिली जहां उपायुक्त ने सोमवारी से उसके पठन पाठन की जानकारी ली, अच्छी आदतों को सीखने, हमेशा अनुशासन में रहने की सीख दी। साथ ही स्कूल से वापस लौटते वक्त सोमवारी को भी अपने साथ उपायुक्त आवास लेकर आईं।  

Leave a Comment