मनोविज्ञान विभाग में मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

करीम सिटी कॉलेज (साकची) जमशेदपुर के मनोविज्ञान विभाग ने आज पूर्वाहन 11:00 बजे एक कार्यशाला आयोजित की जिसका विषय था,  मानसिक स्वास्थ्य एवं उसके प्रति जागरूकता कार्यशाला की अध्यक्षता विभाग अध्यक्ष डॉ मोहम्मद फिरोज इब्राहिमी ने की। श्री इंद्रजीत सिंह मनोवैज्ञानिक (Founder Live again India) इस कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन थे जिन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तार से अपनी बात रखी। 

उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के उत्पन्न होने के विभिन्न कारणों की विवेचना करते हुए ड्रग सेवन तथा मनुष्य के अंदर पैदा हो जाने वाली बुरी आदतों के दुष्प्रभावों के विषय पर अपने विचार रखें। उन्होंने बताया की निकोटिन, हीरोइन  अफीम या अन्य किसी प्रकार की नशीली दावाओं का सेवन मनुष्य के मानसिक संतुलन को बिगाड़ देता है। अतः हमें चाहिए कि हम इन हानिकारक पदार्थों से अपने आप को दूर रखें।

THE NEWS FRAME


कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए डॉ मोहम्मद फिरोज इब्राहिमी ने इस विषय पर विस्तार से अपनी बात रखी कि मानसिक स्वास्थ्य क्या है। उन्होंने बताया कि आज की स्थिति यह है कि हमारे देश की संपूर्ण जनसंख्या का 14% ऐसा है जिसे मेडिकल ट्रीटमेंट की आवश्यकता है। उन्होंने नशीले पदार्थों का जिक्र करते हुए कहा कि उनका प्रभाव दो प्रकार का होता है ; पहला तो यह कि वह आदमी को सुला देता है और दूसरा यह जो मनुष्य से उसकी नींद छीन लेता है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण आज के समय में बच्चों के अंदर मोबाइल देखने का नशा है। जो नि:संदेह मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। 

कार्यशाला के प्रारंभ में कॉलेज के प्राचार्ज डॉ मोहम्मद रेयाज ने अतिथि तथा कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं का स्वागत किया और इस कार्यशाला के लिए विभाग को शुभकामनाएं दीं। डॉ उधम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करके कार्यशाला की समाप्ति की घोषणा की।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment