मनोज मांझी ने दिया दान।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : आज दिनांक 17 फरवरी 2021 के दिन जनता सेवा समिति के संरक्षक मनोज मांझी ने हरिजन बस्ती, ट्युब गेट की रहने वाली बबली मुखी को दिया विशेष दान। 

आपको बता दें कि  हरिजन बस्ती ट्यूब गेट की रहने वाली बबली मुखी की बेटी की शादी कल यानी 18 फरवरी को होने वाली हैं । इस निमित्त जनता सेवा समिति के संरक्षक मनोज मांझी जी ने विशेष खाद्य सामग्री एवं आर्थिक मदद बबली मुखी को जा कर दी।  इस सेवाभाव के मौके पर मनोज मांझी ने कहा कि यही मेरा सच्चा परिवार है और मैं इनकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहता हूं। तथा हर दुख-सुख में मैं हर इंसान के साथ, हर समय खड़ा हूँ। 

इस कार्यक्रम में जनता सेवा समिति के पूर्वी सिंहभूम अध्यक्ष रवि मार्डी और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment