मनिता महतो ने बनाई विद्या की देवी मां सरस्वती की एक सुंदर चित्र.

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

चांडिल अनुमंडल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, कमी है तो बस उन कलाकारों को तलासने की, चांडिल अनुमंडल क्षेत्र की रहने वाली नाम मनिता महतो है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी कला का परिचय देते हुए विद्या की देवी सरस्वती मां एक सुंदर चित्र बनाई है। साथ ही वे कहती है, हमलोग सरस्वती पूजा हर साल मनाते है लेकिन इस साल इस पूजा को खास बनाने के लिए सरस्वती माँ की बड़ी सी पेंटिग बनायी हूँ जो बहुत खूबसूरत है। सरस्वती पूजा न केवल ज्ञान की आध्यात्मिका का प्रतीक है, बल्कि हमे यह भी सीखना है कि ज्ञान का महत्व हमारे जीवन में कितना है। मां सरस्वती “अपनी वीणा को सुंदर सजाकर आनंद से बजाती है मां सरस्वती, हमे भी ज्ञान की धुन बजाने का रास्ता दिखाती है।” ज्ञान की सृष्टि करती है।

Leave a Comment