मनरेगा योजना अंतर्गत Barefoot Technician (बीएफटी) का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज हुआ संपन्न।

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : बृहस्पतिवार 05 जनवरी, 2023 

पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत विभागीय निर्देश के आलोक में जिला परिषद सभागार में मनरेगा योजना अंतर्गत Barefoot Technician (बीएफटी) का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 2/1/ 23 से दिनांक 5/1/ 23 तक आयोजित किया गया। 

जिला पूर्वी सिंहभूम अंतर्गत सभी प्रखंडों में तीन से चार  BFT कार्यरत है, इनका मुख्य कार्य मुख्यता मनरेगा योजना की मापी, लेआउट, पर्यवेक्षण, प्राकल्लन, निर्माण एवं मापी का मापिपुस्त में प्रविष्टि सहित अन्य तकनीकी अभिलेखों का संधारण करना है। चार दिवसीय प्रशिक्षण में बीएफटी को विभिन्न मास्टर ट्रेनर के माध्यम से मनरेगा अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों के संबंध में, पंचायती राज संस्था के बारे में मनरेगा अंतर्गत गुड गवर्नेंस, bhuwan portal, GIS, yojna measurement आदि विषय के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

Master trainer में tata steel foundation के subject experts, tagore society से श्री नंद लाल बख्शी, कला मंदिर से श्री विश्व रूप चटर्जी एवं श्री अजय मिश्रा, RDA से सुजॉय भट्टाचार्य, परियोजना पधाधिकारी शीतल तिर्की, सहायक परियोजना पधाधिकारी अरविंद कुमार, अखिलेश कुमार, नीलिमा केरकेट्टा, प्रखंड कार्यकर्म पधाधिकारी अमित कुमार, राजेश श्रीवास्तव, बंधु कुमार, AE प्रताप मोहंती, राजेश राऊत, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे।

उक्त कार्यक्रम जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पूर्वी सिंहभूम द्वारा संचालित किया गया।


Leave a Comment