मनरेगा एवम 15 वे वित आयोग की योजनाओं पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकरी के साथ विशेष बैठक

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 05 जनवरी, 2023

धालभूमगढ़  प्रखंड सभागार में  प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमति सविता टोपनो के अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा एवम 15 वे वित आयोग का बैठक किया गया। जिसमें मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का पंचायतवार समीक्षा किया गया। जिसमें मानवदिवस पर पंचायतवार लक्ष्य निर्धारित किया गया।  

सभी मनरेगा कर्मी को निदेश दिया गया कि सभी अपने अपने पंचायत अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा योजना लेने तथा वीर शहीद पोटो हो, तथा बिरसा हरित क्रांति के तहत बांस की खेती, फ्रूट्स खेती, बागवानी  इत्यादि  करने हेतु निर्देश दिया गया । साथ ही योजनाओं के जियो टैग पर समीक्षा किया गया एवं आवाश्यक निदेश दिया गया । 

प्रधानमंत्री आवास योजना बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर आवास योजना का समीक्षा किया गया  जिसमें सभी पंचायत सचिव को जल्द जल्द अपने संबन्धित पंचायतों का आवासों को पूर्ण कराए। 15 वे वित आयोग संबंधित सभी पंचायत सचिव  को ली गई योजनाओ को पूर्ण कर खर्च करने हेतु निर्देशित किया गया। इस बैठक मैं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता,  पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment