आज हम यही बताने जा रहे हैं। ये तो हमसभी जानते हैं कि भारत में सोने का अथाह भंडार हुआ करता था और आज भी है लेकिन यहां तो सोने के अलावा हीरों के भी भंडार है। आपको बता दें की हीरे का सबसे बड़ा भंडार मध्य प्रदेश में हैं। यहां हीरों की खोज चलती रहती है।
बता दें कि इस क्षेत्र में पिछले 20 वर्षों की खोज का परिणाम है कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बकस्वाहा के जंगलों में देश का सबसे बड़ा हीरा का भंडार मिला है। जहां लगभग 3.42 करोड़ कैरेट के हीरे हो सकते हैं। जिन्हें निकालने के लिए इस जंगल की कटाई करनी होगी। जो पर्यावरण के लिए नुकसानदेह ही साबित होगा। इस जंगल में कीमती और औषधीय पेड़ों का भी भंडार है।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के पन्ना क्षेत्र में लगभग 22 लाख कैरेट के हीरे मौजूद थे, जिनमें से अबतक 13 लाख कैरेट के हीरे निकाल लिए गए हैं। वहीं छतरपुर के जंगलों में इससे भी अधिक हीरे पाए गए हैं।
यह भंडार आदित्य बिड़ला समूह की एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अंतर्गत आता है। यह क्षेत्र कंपनी को 50 वर्ष की लीज पर दी गई है। बता दें कि 2 वर्ष पहले राज्य सरकार ने इस जगह की नीलामी की थी। एस्सेल माइनिंग से पहले आस्ट्रेलिया की एक कंपनी रियोटिंटो ने इस क्षेत्र के लिए आवेदन दिया था। जो कि नई नीतियों के कारण रद्द कर दी गई।