Connect with us

नेशनल

मध्यप्रदेश में मिला हीरे का सबसे बड़ा भंडार।

Published

on

THE NEWS FRAME

भारत को सोने की चिड़िया यूँ ही नहीं कहा गया है। विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जहां हर कोने में कुछ न कुछ अनमोल पदार्थ उपलब्ध है। कहीं सोने सी लहलहाती फसलों की खेती होती है तो कही खनिज पदार्थों से धरती पाटी हुई है। और सबसे अच्छी बात तो यह है कि यहां सोने -चांदी, हीरे-मोती सबकुछ पाए जाते हैं। वैसे क्या आपको पता है भारत के किस हिस्सों में हीरे का भंडार हैं? 

THE NEWS FRAME

आज हम यही बताने जा रहे हैं। ये तो हमसभी जानते हैं कि भारत में सोने का अथाह भंडार हुआ करता था और आज भी है लेकिन यहां तो सोने के अलावा हीरों के भी भंडार है। आपको बता दें की हीरे का सबसे बड़ा भंडार मध्य प्रदेश में हैं। यहां हीरों की खोज चलती रहती है।

बता दें कि इस क्षेत्र में पिछले 20 वर्षों की खोज का परिणाम है कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बकस्वाहा के जंगलों में देश का सबसे बड़ा हीरा का भंडार मिला है। जहां लगभग 3.42 करोड़ कैरेट के हीरे हो सकते हैं। जिन्हें निकालने के लिए इस जंगल की कटाई करनी होगी। जो पर्यावरण के लिए नुकसानदेह ही साबित होगा। इस जंगल में कीमती और औषधीय पेड़ों का भी भंडार है।  

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के पन्ना क्षेत्र में लगभग 22 लाख कैरेट के हीरे मौजूद थे, जिनमें से अबतक 13 लाख कैरेट के हीरे निकाल लिए गए हैं। वहीं छतरपुर के जंगलों में इससे भी अधिक हीरे पाए गए हैं। 

यह भंडार आदित्य बिड़ला समूह की एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अंतर्गत आता है। यह क्षेत्र कंपनी को 50 वर्ष की लीज पर दी गई है। बता दें कि 2 वर्ष पहले राज्य सरकार ने इस जगह की नीलामी की थी। एस्सेल माइनिंग से पहले आस्ट्रेलिया की एक कंपनी रियोटिंटो ने इस क्षेत्र के लिए आवेदन दिया था। जो कि नई नीतियों के कारण रद्द कर दी गई।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *