मधुआबेड़ा गाँव में 16 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन धुलोट के साथ हुआ समापन

बहरागोड़ा (जय कुमार) : बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरी पंचायत के मधुआबेड़ा गाँव में सार्वजनिक अखंड हरिनाम संकीर्तन के द्वारा आयोजित 16 प्रहर राधा गोविंद अखंड हरि संकीर्तन धुलोट के साथ हुआ समापन। गौरांग महाप्रभु हरि नाम प्रेम प्रसाद वितरण कर तथा रंग गुलाल के साथ अनुष्ठान का हुआ समापन। संकीर्तन समापन पर सैकड़ो महिला पुरुषों ने पूरे गांव में हरी नाम संकीर्तन कर भ्रमण किया जिससे पूरा गांव भक्तिमय हो गया है।

संकीर्तन में मुख्य अतिथियों ने पहुंचकर पूजा अर्चना कर सुख-शांति व समृद्धि की मंगलकामना की। संकीर्त्तन को सफल आयोजन के लिये कमेटी की सदस्य एवं ग्रामवासी का सहरनीय सहयोग रहा।

Leave a Comment