मतदान के प्रति शहरी उदासीनता (Urban Apathy) वाले क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा

स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह- उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग की समीक्षा बैठक, व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के दिए निर्देश

जमशेदपुर: समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह- उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई । बैठक में जिला के द्वारा तैयार स्वीप कार्ययोजना को धरातल पर उतारने, चुनाव में जन भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए विशेष चर्चा की गई तथा शत प्रतिशत कराने पर बल दिया गया। इस क्रम में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, जागरूकता अभियान संचालित करने के लिए विभिन्न स्टेकहोल्डर के साथ बैठक कर मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधि संचालित करने पर विशेष जोर दिया गया । उन्होने कहा कि जिला में कई तरह के सरकारी, गैर सरकारी संगठन, एनजीओ, एसोसिएशन सक्रिय रूप से संचालित हैं जिनके माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलायें ।

स्वीप एवं निर्वाचन कोषांग के माध्यम से कई तरह की गतिविधि संचालित किया जाना है जिसके तहत पोस्टर, बैनर, स्टीकर, जागरूकता रैली, मतदाता शपथ का पाठ, रंगोली, चित्रांकन, मेंहदी, कुकिंग प्रतियोगिता जैसे कई तरह के गतिविधि से लोगों को जोड़ा जाएगा । संचार के अन्य माध्यमों जैसे सोशल मीडिया से युवाओं को जोड़कर चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित कराई जाएगी। सरकारी विभागों एवं उसके ग्राउंड स्तर पर कार्यरत कर्मी जैसे सहिया, जेएसएलपीएस, पीडीएस दुकानदार, निगम क्षेत्र अंतर्गत सफाई कर्मी, स्कूल- कॉलेज, निजी क्षेत्र में विभिन्न औद्योगिक कंपनियां, आवासीय सोसायटी में रेसिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन, बैंक, होटल समेत विभिन्न तरह के व्यावसायिक संगठनों को जोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही निर्देशित किया कि इनके माध्यम से विभिन्न तरह की मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधि संचालित कराया जाए।

यह भी पढ़ें : चेकनाका से अनुपस्थित पाये जाने पर 2 जवानों को शो-कॉज, वाहन जांच की सघनता बढ़ाने, ड्यूटी में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने, मतदान के प्रति उदासीनता को खत्म करने के लिए शहरी निकायों के विभिन्न एजेंसियों को आवासीय एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया । उप विकास आयुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र में रोजी-रोजगार के क्रम में विभिन्न क्षेत्रों/राज्यों के लोग आते हैं जिनका कार्यक्षेत्र जमशेदपुर में है परन्तु वे कहीं अन्यत्र जगह के मतदाता सूची में निबंधित होते हैं तथा मतदान के दिन में मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाते हैं, ऐसे लोगों को चिन्हित कर फॉर्म 6 भरवायें । उन्होने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित लोग 26 अप्रैल तक (नामांकन की अंतिम तिथि 06 मई अर्थात नामांकन से 10 दिन पूर्व तक) प्रपत्र 6 भरकर अपने वर्तमान आवासीय क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकते हैं। इस मौके पर मानगो नगर निगम के अपर नगर आयुक्त, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त, स्वीप कोषांग के सभी प्रभारी पदाधिकारी एवं जेएनएसी, मानगो नगर निगम तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

सावधान रहें सतर्क रहें, भटके हुए तेंदुआ के रेस्क्यू में वन विभाग की टीम को सहयोग करें

 

Leave a Comment