मतदान केन्द्रों के वल्नरेबल मैपिंग को लेकर बैठक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में मतदान केन्द्रों के वल्नरेबल मैपिंग को लेकर बैठक, एसएसपी, डीडीसी, सिटी एसपी, रूरल एसपी, पी.डी- आईटीडीए समेत अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद

जमशेदपुर : मतदान केन्द्रों के वल्नरेबल मैपिंग के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में बैठक हुई। समाहरणालय स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में एसएसपी श्री किशोर कौशल, डीडीसी श्री मनीष कुमार, सिटी एसपी श्री मुकेश लुणायत, रूरल एसपी श्री ऋषभ गर्ग, पी.डी- आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, एसडीएम धालभूम श्रीमती पारूल सिंह, एसडीएम घाटशिला श्री सच्चिदानंद महतो समेत अन्य पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा में कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एनं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर वल्नरेबल बूथ की पहचान करने में किसी प्रकार का समझौता नहीं करें। उन्होंने कहा वल्नरेबल बूथ की पहचान अभी से कर लेंगे तो मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सहायक होगा ताकि मैपिंग के मुताबिक पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जा सके।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा प्रशासन का काम है वल्नरेबल बूथ की पहचान करना और शांतिपूर्ण चुनाव को संपन्न कराना। दो दिनों के अंदर अतिम रूप से वल्नरेबल मैपिंग के काम को पूरा करें। वैसे बूथ की पहचान करने के लिए उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को संयुक्त रूप से समीक्षा कर बूथ का निर्धारण करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें : कॉपरेटिव कॉलेज एवं एल.बी.एस.एम कॉलेज में रिसिविंग एवं डिस्पैच सेंटर को लेकर आवश्यक तैयारी

Leave a Comment