मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण 2024 को लेकर सिदगोड़ा टाउन हॉल बैठक। जानें किस दिन मतदाता सूची में क्या होगा ?

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण 2024 को लेकर सिदगोड़ा टाउन हॉल में एईआरओ श्री जयप्रकाश करमाली, श्री संतोष महतो, श्री सुमित प्रकाश द्वारा 48 विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ एवं सुपरवाइजर के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में उपस्थित सदस्यों को बताया गया कि अगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व मतदाता सूचि में नाम शामिल करने के लिये 17 अक्तूबर से पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा। 

इसके पूर्व 

21 जुलाई से 21 अगस्त तक बीएलओ के द्वारा घरों का सत्यापन किया जायेगा। इस दौरान बीएलओ दो बार घरों का भ्रमण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करेंगे एवं दरबाजे पर स्टीकर चिपकायेंगे, 

22 अगस्त से 29 सितंबर तक मतदाता सूची तथा फोटो पहचान पत्र मे त्रृटियों को निराकरण किया जायेगा। 

17 अक्तूबर से 30 नवंबर तक आपत्तिया लिया जायेगा। दावा एवं आपत्ति समर्पित करने के अवधी के दौरान दो शनिवार एवं दो रविवार को विशेष अभियान चलाया जायेगा। 

26 दिसंबर तक प्राप्त दावा एवं आपत्ति का निराकरण किया जायेगा। 

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का संचालन एक जनवरी 2024 को अहर्ता तिथि मानते हुये किया जायेगा।

Leave a Comment