झारखंड
मतदाता पुनरीक्षण 2024 को लेकर पोटका प्रखंड सभागार में सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर के साथ बैठक का हुआ आयोजन।
जमशेदपुर | झारखण्ड
विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण 2024 को लेकर पोटका प्रखंड सभागार में अंचल अधिकारी श्री इम्तियाज अहमद की अध्यक्षता मे सभी बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में मतदाता सूची का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन हेतू विस्तार से जानकारी दिया गया। बताया गया कि प्रत्येक घरों मे सर्वे के दौरान दिनांक 21-07-2023 से 21-08-2023 तक आयोग द्वारा दिया गया “हमे मतदाता होने पर गर्व है” स्टीकर को प्रत्येक घर मे चिपकाते हुये, जिनका 01-01-2024 तक 18 वर्ष हो रहा हो वैसे छूटे हुए आवेदको को प्रपत्र 6 भरा जाना है एवं 01-04-2024, 01-07-2024, 01-10-2024 मे 18 वर्ष पूर्ण होने वाले आवेदको का सूची तैयार किया जाना है।
इस दौरान मृत, स्थानांतरित मतदाता सूची मे विद्दमान व्यक्तियों का नाम विलोपित किया जाना है। इस कार्य को सभी बीएलओ जिम्मेदारी पूर्वक करेंगे एवं ससमय कार्यालय को सूचित करेंगे। प्रशिक्षण मे 46- विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के पोटका प्रखण्ड अंतर्गत 164 बीएलओ तथा 17 सुपवाइज़र के साथ अनूप कुंडु एवं धनंजय गोप उपस्थित थे।