मतदाता जागरूकता कार्यक्रम: प्रखंड विकास पदाधिकारी, घाटशिला ने सबर बस्ती एवं हाट बाजार में लगाया वोटर चौपाल, मतदान के लिए किया प्रेरित

जमशेदपुर: प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, घाटशीला श्रीमती यूनिका शर्मा के नेतृत्व में प्रखंड के काड़ाडूबा पंचायत के गंधानिया बाजार में वोटर चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए क्विज प्रतियोगिता आयोजित गया। साथ ही चुनाव से संबंधित पहेली – प्रश्न किया गया, जैसे:- जमशेदपुर में मतदान करने की तिथि क्या है? मतदाता की न्यूनतम आयु क्या है? बिना वोटर कार्ड के मतदान कर सकते है या नहीं? इत्यादि।

यह भी पढ़ें : Dr. Shubhendu Mahato: लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार डॉ. शुभेन्दु महतो के दांव में हलचल

सही जवाब देने वाले को पुरुस्कार स्वरुप टॉफी देकर 25 मई को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही गंधनिया बाजार में स्काई लैंप जलाकर आसमान की ओर उड़ाया गया, उपस्थित भीड़ के बीच मै भारत हूँ…. गीत बजाकर भी लोंगो को वोट के लिए प्रेरित किया गया।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम: प्रखंड विकास पदाधिकारी, घाटशिला ने सबर बस्ती एवं हाट बाजार में लगाया वोटर चौपाल, मतदान के लिए किया प्रेरित
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम: प्रखंड विकास पदाधिकारी, घाटशिला ने सबर बस्ती एवं हाट बाजार में लगाया वोटर चौपाल, मतदान के लिए किया प्रेरित

इसी क्रम में काड़ाडूबा पंचायत अंतर्गत केंदुपोसी गांव के सबर बस्ती में वोटर चौपाल लगाया गया। मौके पर 25 मई को वोट देने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया, तथा उपस्थित सबर बस्ती के सभी लोगों ने अपना वोटर आईडी कार्ड दिखाकर तथा कैंडल जलाकर मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। युवा-बुजुर्ग सभी ने मतदाता शपथ लिया और मतदान में भाग लेने को लेकर आश्वस्त किया।

IQS banner
World’s best IQ level developed system – Click here – iqs.one

Leave a Comment