चंडीगढ़ : आज दिनांक 14 अप्रैल, 2021 को लेबर ब्यौरो भारत सरकार श्रम मंत्रालय के तत्वावधान में तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया जा रहा है। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 13, 14 और 15 अप्रैल को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक किया जा रहा हैं।
बता दें कि पूरे भारत में सर्वे कराया जा रहा जिसमें प्रवासी और अप्रवासी मजदूरों की स्थिति, उनकी कार्यशैली, रहनसहन, कोरोनकाल में उनकी आर्थिक स्थिति, पलायन की वजह आदि प्रश्नों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इन प्रश्नों का जवाब उनके द्वारा प्राप्त किया जाएगा। यह सर्वे दो भागों में की जायेगी- ग्रामीण और शहरी।
इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला में पूरे देश से लगभग 800 से 900 प्रशिक्षु प्रतिदिन हिस्सा ले रहे हैं। भारत सरकार श्रम मंत्रालय के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य अधिकारीयों ने आकर प्रशिक्षण से संबंधित विशेष जानकारी प्रदान की है।