Jamshedpur : रविवार 15 जनवरी, 2023
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर झारखंड राज्य, जमशेदपुर के सोनारी स्थित दोमुहानी में स्वर्णरेखा नदी घाट के तट पर लगने वाला मेला पूरे राज्य में फेमस है। यह दोमुहानी संगम महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है।
इस मेले की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां राज्य के कोने कोने से लोग इस उत्सव को देखने आते हैं। बता दें कि दशकों से लगने वाले इस मेला में हजारों लोग शामिल होते हैं और स्वर्णरेखा नदी के तट पर सूर्यास्त तक रुककर पारम्परिक तरीके से सूर्य की आराधना करते हैं।
आज भी हजारों की संख्या में लोग सोनारी के दोमुहानी में आये हुए थे। यहां लगे हुए मेले का लोगों ने भरपूर लुत्फ उठाया। “द न्यूज़ फ्रेम” की टीम ने इस मेले में शामिल होते हुए लोगों से मिलकर उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की है, उसकी कुछ झलकियां आप देख सकते हैं।