मऊभंडार के स्वर्णरेखा नदी में एक युवक ने छलांग लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

THE NEWS FRAME

घाटशिला । झारखंड 

घाटशिला थाना क्षेत्र के नवाबकोठी निवासी जुबैर अहमद के 35 वर्षीय पुत्र फिरोज अहमद ने मंगलवार की अहले सुबह घाटशिला के मऊभंडार स्थित स्वर्णरेखा नदी के पुल से छलांग लगाकर जान दे दी. सूचना मिलते ही मऊभंडार पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. 

जानकारी के मुताबिक फिरोज अहमद की कल शादी हुई थी आज पार्टी थी. किन कारणों से उसने आत्महत्या की है इसकी जानकारी खबर लिखने तक नहीं मिल पाई है. खबर मिलने के पश्चात स्थानीय मछुआरे के दल ने नाव लेकर नदी में फिरोज की खोज करवाई लेकिन नदी में तेज बहाव और पानी ज्यादा होने के कारण कोई सफलता नहीं मिल पाई है. वही घटना स्थल से हीरो एचएफ डिलक्स बाइक मिला.

Leave a Comment