मंदिर के निर्माण में बाधा डालने वाली शक्तियों को वहाँ से पलायन करने अथवा अनुकूल हो जाने का संदेश देने के लिये कल मंदिर प्रांगण में दोपहर 2 बजे होगा सामूहिक शंखनाद।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

गोलमुरी के केबुल टाउन स्थित अधूरा पड़े मंदिर के निर्माण में बाधा डालने वाली शक्तियों को वहाँ से पलायन करने अथवा अनुकूल हो जाने का संदेश देने के लिये कल मंदिर प्रांगण में दोपहर 2 से 2.30 बजे के बीच सामूहिक शंखनाद होगा. विभिन्न मंदिरों के पुजारियों, पूजा समितियों, श्रद्धालुओं से प्रार्थना है कि अपना अपना शंख लेकर आएं और सामूहिक शंख ध्वनि में भाग लेकर मंदिर जीर्णोद्धार में बाधा डालने वाली शक्तियों का शमन करने अथवा उन्हें अनुकूल बनाने के उपक्रम का हिस्सा बनें.

सामूहिक शंखनाद में शामिल होने के लिए पारडीह काली मंदिर के महंत, जम्मू वाले बाबा, साक्ची शीतला मंदिर के पुजारीगण, बेलडीह काली मंदिर के छोटे दा ने सहित अन्य अनेक मंदिरों के पंडित-पुजारी तथा श्रद्धालुगण ने शंखनाद कार्यक्रम मे भाग लेने का आश्वासन दिया है. 

आज मंदिर प्रांगण में मुख्य द्वार से मंदिर तक पहुँचने के रास्ता की सफ़ाई की गई हैं. शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन माँ चन्द्रघंटा से तथा वहाँ बग़ल मे स्थित हनुमान जी से आशीष एवं शक्ति प्राप्त कर मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करने अथवा अनुकूल करने का सामूहिक शंखनाद सबका कार्यक्रम है. सभी मिलकर यह उत्तरदायित्व अपने कंधों पर लेंगे और मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प पूरा करेंगे. निश्चित रूप से यह स्थान जमशेदपुर का गौरव सिद्ध होगा. सभी सामूहिक शंखनाद का गवाह बनने के लिये सादर आमंत्रित हैं.

Leave a Comment