जमशेदपुर : गोलमुरी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत बाबूडीह एवं लालभट्टा क्षेत्र में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान व्यापक रूप से चलाया गया। इस दौरान आमजन भी जनसंपर्क अभियान में शामिल हुए, जनसंपर्क अभियान के तहत जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने आम जनता के समस्याओं को सुना एवं उसके समाधान पर अपना पहल करने का आश्वासन भी दिया। इस दरम्यान एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन सरकार आम जनता एवं गरीबों के लिए अनेकों लाभकारी योजनाओं को धरातल पर उतर रही है।
इस के अंतर्गत सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत पुरुषों, महिलाओं एवं दिव्यांगजनों के लिए पेंशन योजना चलाई जा रही है, विगत कुछ दिनों से झारखंड सरकार ने 50 वर्ष उम्र के महिलाओं एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के महिला एवं पुरूष के लिए पेंशन योजना को शुभारंभ कर दिया है। इलाज के लिए झारखंड सरकार ने अपने महत्वपूर्ण निर्णय के तहत सिविल सर्जन को इलाज संबंधी विशेषाधिकार को प्रदान दिया है। गंभीर बीमारी के क्षेत्र में जनता का इलाज हो इसके लिए टीएमएच एवं वेल्लूर में भी लोग अपना इलाज सरकारी मदद से करा सकेंगे।
आज हमारे स्थानीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के प्रयास से मानगो फ्लाईओवर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है, विदित हो कि जमशेदपुर में खास कर मानगो क्षेत्र में रोजाना जाम की समस्याओं को देखते हुए यह बहुत बड़ा कदम उठाया गया है। जिससे आने वाले कुछ महीनों में आम जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा, आम जनता का बहुमूल्य समय बचेगा, पेट्रोल-डीजल जो जाम के कारण ईंधन नष्ट हो रहे थे, इससे जमशेदपुर वासियों को आर्थिक लाभ दिखने लगेगा। यह माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता के दूरदर्शी विचार का नतीजा है कि हम लोगों के बीच एक मील का पत्थर साबित होने वाला फ्लाई ओवर जमशेदपुर में अपने गति को पकड़ रहा है, इतना ही नहीं जमशेदपुरवासी जिलावासी और कोल्हनवासी का लाइफ लाइन समझे जाने वाले एमजीएम अस्पताल का निर्माण नए सिरे से ट्रुतगति से दिन रात हो रहा है। जिसके अंतर्गत आधुनिक साजो समान के साथ इलाज यहां के आम जनता करा सकेंगे।
यह भी पढ़ें : दीन बंधु ट्रस्ट ने महिला दिवस आयोजन में मतदाताओं को जागरूक किया
माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता, माननीय मंत्री कृषि बादल पत्रलेख के प्रयास से बालिगुमा में मेधा डेयरी का प्लांट का शिलान्यास पुनः मुख्यमंत्री के करकमलों से संपन्न हो गया है, निश्चित तौर पर दूध उत्पादन के क्षेत्र में जमशेदपुर का नाम रौशन होगा, हजारों हजार परिवार दूध के व्यवसाय करने के लिए प्रोत्साहित किए जाएंगे, लोगों का आर्थिक क्षमता मजबूत होगा, रोजगार के संसाधन सृजन होंगे। यह दूरदर्शी विचार गठबंधन सरकार के द्वारा लाया जा रहा है। जमशेदपुर की आम जनता जो विगत दिनों दोमुहनी में गंगा आरती के दौरान शामिल हुए थे।
उस अवसर पर माननीय मंत्री ने घोषणा किया कि दोमुहानी को आस्था का केन्द्र व्यापक पैमाने में विकसित किया जाएगा साथ ही पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे साफ जाहिर है कि आने वाले दिनों में दोमुहानी परिक्षेत्र में रोजगार के साधन बढ़ेंगे, नौजवानों और जरूरतमंद लोगों को व्यवसाय के अवसर प्राप्त होंगे, यह है कांग्रेस मॉडल और यह है गठबंधन सरकार के कार्य करने की योजनाएं। इस पूरे प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का द्वेष भाव का ना प्रचार किया जाता है ना बढ़ावा दिया जाता है। झारखंड सरकार ने जरूरतमंद लोगों, गरीब लोगों या जिनके घर नहीं है उनके लिए अबुआ आवास योजना के अंतर्गत तीन कमरा, शौचालय, रसोई घर निर्माण करने का व्यापक स्वरूप लेकर आम जनता को सुविधा प्रदान करने के लिए योजना प्रारंभ कर दिया है। निश्चित तौर पर 20 लाख लोगों को प्रथम योजना में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। यह साबित करता है कि कांग्रेस एवं गठबंधन सरकार इतनी मजबूती के साथ आम जनता के सेवा में कार्य कर रही है।
अब हम आम जनता के बीच विगत 10 वर्षों का केंद्र सरकार जो भाजपा नेतृत्व कर रही है, उसके कार्यों का विश्लेषण भी आपके समक्ष करना चाहते हैं। आम जनता के समक्ष यह बात मैं दोहराना चाहता हूं कि जब 2014 में कांग्रेस की सरकार रही उस वक्त गैस की कीमत 450 रुपए प्रति सिलेंडर थी, अब मोदी सरकार के राज में इससे बढ़ाते बढ़ाते 1120 रुपए प्रति सिलेंडर तक कर दी गई, जब लोगों ने चुनाव में उन्हें सबक सिखाया तो ₹200 कम कर दिया। सवाल यह उठता है कि आपने जो 9 साल प्रत्येक उपभोक्ता एवं गृहणी से प्रति सिलेंडर ₹200 जो ज्यादा लिए हैं, उसको बिना किसी कारण के वह पैसा सर्वप्रथम उपभोक्ता और महिलाओं को वापस करें।
दूसरा विषय मैं यह रखना चाहता हूं कि मोदी जी के भाजपा सरकार के राज में सरकारी उपक्रमों को बेच दिया जा रहा है, यह गलत है हमारे नौजवान जो पढ़ लिख रहे हैं वे नौकरी कहां प्राप्त करेंगे, सरकार के उपक्रमों को बिक्री करना सरासर नाजायज है, गलत है। बैंकों को एकीकृत कर कमजोर किया जा रहा है, पोस्ट ऑफिस को कमजोर किया जा रहा है, रेलवे में बहाली रोक दी गई है, एचएससी रांची को कमजोर किया जा रहा है, वहां 2 वर्षों से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। ऐसे सैकड़ो विषय है, सबसे गंभीर बात यह हो गई कि देश के बंदरगाह निजी हाथों को औने पौने दामों में दिया जा रहा है। एयरपोर्ट निजीकरण किए जा रहे हैं, इससे हमारे देश के नौजवानों का भविष्य अंधकार में होता प्रतीत हो रहा है, उन्हें कम पैसे देकर कार्य कराए जा रहे हैं, जहां सरकारी नौकरियां मिलती थी वैसे उनके भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ हो रहा है।
आगे विषयों को रखते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक और बहुत बड़ा गलत कार्य किया है। भारत माता की सेवा को कमजोर करने के लिए 4 साल का नौकरी सेना में देने के नाम पर नौजवानों को गुमराह किया जा रहा है और आने वाले समय में भारत में बेरोजगारी विस्फोट की समस्या दिखाई देने लगेगी, अग्निवीर योजना लाना संपूर्ण भारत के नौजवानों के लिए बहुत ही गंभीर बात है, मैं आम जनता के समक्ष इस बात को भी उधृत करना चाहता हूं कि आप सबों ने देखा है कि हमारे देश के अन्नदाता जिनके ऊपर भाजपा सरकार ने अत्याचार कर आंसूगैस छोड़े, रबड़ की गोलियां दागी, कितनों के आंख चले गए, पुलिस प्रशासन से पिटाई तक करवा दिया, सड़कों पर किले गढ़ दी। यह कार्य तो कोई दुराचारी ही कर सकता है क्या अपने अन्नदाताओं के ऊपर कोई इतना कहर बरपा सकता है क्या, आम जनता के बीच इन सभी बातों को रख रहा हूं आप अब अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए आगे आए और देश से और केंद्र सरकार के गद्दी से अभिलंब भाजपा को और मोदी सरकार को सबक सिखाने का कार्य में लग जाए, ऐसे में आम जनता ही सहारा है कि वह अपने कर्तव्य का निर्वहन करें और सच्चे देशभक्त का भूमिका का निर्वहन करें।
जनसंपर्क अभियान एवं नुक्कड़ सभा कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरबा जमुदा, सुशील घोष ने योगदान दिया ।