मंत्री दीपक बरुवा का चक्रधरपुर में हुआ स्वागत, विधायक सुखराम उरांव ने दी बधाई

चक्रधरपुर (जय कुमार): हेमंत कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार चक्रधरपुर पहुंचने पर मंत्री दीपक बिरुवा का विधायक सुखराम उरांव के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। झामुमो के जिला अध्यक्ष विधायक सुखराम उरांव ने पुष्प गुच्छ भेंटकर कर मंत्री दीपक बरुवा का स्वागत किया। वहीं मंत्री दीपक बरुवा ने प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा में माल्यार्पण कर नमन किया ।

यह भी पढ़ें : Xiaomi रेडमी नोट 14 सीरीज: टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का नया अध्याय

मौके पर झामुमो नेता सह विधायक प्रतिनिधि पीरू हेंब्रम, प्रमुख प्रमुख ज्योति सीजुई, उप प्रमुख विनय प्रधान, झामुमो नेता दिनेश जेना, झामुमो नेता रामलाल मुंडा, पंचायत समिति सदस्य पदमा, मंजूश्री तीयू, झामुमो नेता दिना प्रधान, प्रदीप महतो, वेद प्रकाश, मनोज डांगिल, ताराकांत सीजुई, कश्मीर कंडियांग, सिंगराई, नज़्ज़ू, मो अशरफ, कांग्रेस नेता विजय सामड,प्रितम बांकिरा, शेष नारायण लाल, रमित सिंह, बुद्ध मुंडा जोको, धीरज, टिंकू,, सन्नी, चंदन विश्वकर्मा, डिक्की, अप्पू आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment