Jamshedpur : बृहस्पतिवार 21 अप्रैल, 2022
भाजमो के जिला कार्यसमिति सदस्य नीरज साहु ने बयान जारी कर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के भ्रष्टाचार के समर्थन मे उतरे वैश्य एकता मंच से जुड़े तथाकथित बन्ना समर्थकों द्वारा वैश्य एकता मंच का दुरुपयोग करने की निंदा की है। नीरज साहु ने कहा की पिछले दिनों बन्ना के समर्थकों ने मंच के बैनर का दुरुपयोग करते हुए इस मामले का उद्भेदन करने वाले राज्य के वरिष्ठ एवं सम्मानित विधायक सरयू राय का पुतला दहन किया था।
बता दें कि बन्ना समर्थकों ने दलील दी थी और आरोप लगाया था की श्री सरयू राय हमेशा से ही बैकवर्ड वर्ग के नेताओं के विरोधी रहे है और उन्होनें लालू यादव, मधु कोड़ा, रघुवर दास और अब बन्ना गुप्ता सहित अन्य पिछड़े वर्ग के नेताओं का ही विरोध किया है और अगड़ी जाती के नौकरशाहों के बल पर इन नेताओं को फंसाने का कार्य किया है। श्री साहू ने कहा की बन्ना के समर्थक भ्रष्टाचार के अत्यंत गंभीर मामले को जाति का रंग देकर समाज में विवाद की स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं।
किसी भी समाज का इस संस्था का भ्रष्टाचार से कोई सरोकार नहीं है। यह सर्व विदित है की सरयू राय बिना तथ्य कोई आरोप नहीं लगाते हैं। बन्ना गुप्ता के उपर सभी आरोप शत प्रतिशत प्रमाणित है और इसका कोई खंडन नहीं कर सकता है। यदि किसी भी व्यक्ती को लगता है की श्री राय के आरोप निराधार है तो वे तथ्यों के साथ सामने आए और बन्ना गुप्ता के द्वारा प्रोत्साहन राशि बंदरबांट मामले को सही साबित करें।
लेकिन सिर्फ इस आधार पर यह कहना कि वे बैकवर्ड है इसलिए उन्हें भ्रष्टाचार करने की छूट है यह समस्त पिछड़े वर्ग का अपमान है। किसी भी समाज के साथ भ्रष्टाचार के मामले को जोड़ना निम्न स्तर की ओछी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। ऐसे छुटभैये समाजसेवी समाज को कलंकित करने का कृत्य करते है। चापलूसी और चाटुकारिता में मशगूल ऐसे समाज में पदधारियों को समाजीक कार्यों से दुर रखना चाहिए।