भोजपुरी सिंगर सौरभ धवन का म्यूजिक यूट्यूब चैनल हुआ लॉन्च, पहुंचे विधायक सरयू राय।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखण्ड

“पैसा ही प्यार बा” फिल्म के लेखक, डायरेक्टर, एक्टर, सिंगर सौरभ धवन जमशेदपुर की धरती से अपनी कला का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। जमीन से जुड़े और गुणों की खान सौरभ धवन एक ऐसे युवा कलाकार हैं जिनमें कला की बेहतर समझ है। माँ सरस्वती का आशीर्वाद लिए इन्होंने भोजपुरी गीत संगीत को आगे बढ़ाते हुए झारखंड की धरती से एक नए युग की शुरुआत कर दी है। 

बता दें कि इस कार्य में पूर्ण रूप से सहयोग देने के लिए इनके पिता श्री वाल्मीकि प्रसाद जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनकी संस्था AD परिवर्तन आधे दाम में लोगों को घर मुहैया करवाती है। लोग अपनी जमीन पर पक्के मकान, ब्रांडेड सामानों के साथ बनवा सकते हैं। इनकी संस्था गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी प्रदान करती है।

THE NEWS FRAME

आपको बता दें कि आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय एवं अन्य अतिथि स्वरूप सामाजिक कार्यकर्ता शिव पूजन सहाय, अमरिख सिंह जख्मी और समाज सेवीका रेणु शर्मा जी भी उपस्थित हुई।

इस कार्यक्रम में फिल्म “पैसा ही प्यार बा” एवं सांग “एगो चुम्मा खातिर टाटा में बवाल हो गई” एलबम की एक्ट्रेस अमृता प्रफुल्ल (मॉडल एवं एक्टर) भी शामिल हुई। आज के कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए एक्टर सौरभ धवन के साथ मिलकर एक्ट्रेस अमृता जी ने बेहतरीन डांस प्रस्तुत किया। 

वहीं सौरभ धवन ने भी अपनी जादुई आवाज से कई बेहतरीन गानें गाये और उपस्थित अतिथियों सहित अन्य लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि उनके फिल्म और एलबम को लोग पसंद करें, साथ ही उनके यूट्यूब चैनल पर लोग जाएं और भोजपुरी गानों का भरपूर आनंद लें। 

Leave a Comment