भूतपूर्व सैनिक सेवा परिषद ने गलवान के शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

जमशेदपुर: अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने आज गलवान के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अपने वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी भूतपूर्व सैनिक शहीद स्मृति स्थल गोलमुरी में एकत्रित हुए और नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का संचालन जसबीर सिंह ने किया और भूतपूर्व सैनिक संतोष कुमार सिंह ने गलवान के वीरों की गाथा सुनाते हुए कर्नल संतोष बाबू और उनके अन्य साथियों के बलिदान के बारे में बताया और शहर के वीर शहीद गणेश हांसदा की वीरता को नमन किया।

इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और दीप जलाए। भूतपूर्व सैनिक जितेंद्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और वीर शहीद अमर रहे के नारों से वातावरण गूंज उठा।

इस अवसर पर केएम सिंह, सत्य प्रकाश, नवेन्दु गांगुली, राजेश पाण्डेय, विकास कुमार, ओपी पाण्डेय, दयानंद सिंह, निर्मल गोंड, उमेश सिंह, हरेराम कामत, जसबीर सिंह, कुंदन सिंह, केन यादव, वरुण कुमार सहित अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  बिजली की समस्याओं को लेकर आजसू छात्र संघ और युवा मोर्चा ने बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपा।

Advertisement
Advertisement

Leave a Comment