झारखंड
भुतिया एवं मानुषमुड़िया पंचायत में मनरेगा अन्तर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत् लोग जोड़े गड्ढ़ा कोड़े महाअभियान कार्यक्रम किया गया।
जमशेदपुर | झारखण्ड
आज बहरागोड़ा प्रखण्ड अन्तर्गत भुतिया एवं मानुषमुड़िया पंचायत में मनरेगा अन्तर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत् लोग जोड़े गड्ढ़ा कोड़े महाअभियान दिनांक 13.07.2023 से 15.07.2023 तक चलाया जाना है, जिसके तहत् भुतिया पंचायत के ठुमाल बास्के के जमीन पर बाँस बागवानी एवं मानुषमुड़िया पंचायत अन्तर्गत रमेश हेम्ब्रम के जमीन पर बाँस बागवानी में माननीय विधायक 44-बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र श्री समीर कुमार महान्ती, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्री राजेश कुमार साहु, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, संबंधित पंचायत के मुखिया, 20 सुत्री उपाध्यक्ष, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा मजदूरों का उत्साह बढ़ाने हेतु मनदूरों के साथ कुदाल लेकर गड्ढ़ा खोदाय का कार्य किया गया। ताकि मनरेगा में अधिक से अधिक मजदूर कार्य करें।
दोनो योजनाओं में लगभग 60-60 मजदूर कार्य कर रहे थें। जिसमें यह भी बताया गया कि सरकार द्वारा मनरेगा के तहत् मजदूरों को कार्य दिया जा रहा है एवं किसानों के आमदानी बढ़ाने हेतु बहुत सारे योजना संचालित किये जा रहे है। साथ में संबंधित पंचायत के रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, ग्रामीण आदि उपस्थित थें।