भुजंगासन से दूर करें स्पांडिलाइसिस व सर्वाइकल पेन।

स्पांडिलाइसिस व सर्वाइकल सम्बंधित रोगियों के लिए यह आसन अधिक फलदायक है।

भुजंगासन या सर्पासन में शरीर की मुद्रा फन उठाए हुए सर्प के समान होती है, इसलिए इसे सर्पासन या भुजंगासन कहते हैं। यह एक सरल आसन है जिसे आसानी से किया जा सकता है। ऐसे तो यह आसन सभी उम्र के महिला पुरुष कर सकते हैं, लेकिन अधिक उम्र वालों को आरम्भ में थोड़ी दिक्कत आ सकती है, किंतु अभ्यास से धीरे-धीरे सरल हो जाएगा। 

THE NEWS FRAME
भुजंगासन

भुजंगासन करने के लिए सबसे पहले जमीन पर पेट के बल सीधा लेट जाएं। अब हाथों को कंधों के पास लाएं। हथेलियों पर बल देते हुए सिर से कमर तक का हिस्सा ऊपर आसमान की ओर ले जाएं। जितना हो सके यह हिस्सा पीछे की ओर ताने। दृष्टि ऊपर आसमान की ओर रहे। 

ध्यान रहे हाथों की स्थिति एक रेखा में रहे, आगे-पीछे नहीं और पैर आपस में सटे रहें।

लाभ – इस आसन से पेट-उदर सम्बंधित सब रोग नष्ट होते हैं। कमर, मेरुदंड के रोगों का नाश होता है। वहीं कमर में लचकदार बनती है। महिलाओं के लिए यह आसन सर्वोत्तम है। इससे मोटापा में भी कंट्रोल किया जा सकता है। गर्दन, बाँह, कंधा बलिष्ठ होते हैं। 

पढ़ें खास खबर– 

समासन – बुरे विचारों का नाश करें।

सम्पूर्ण शरीर के दर्द को हर ले- मत्स्येंद्रासन।

परिवार के हित और जीविकोपार्जन के लिए किया गया कोई भी कार्य श्रेष्ठ होता है।

खेल पुरस्कार पाने के लिए आवेदन करें, बढ़ाई गई अंतिम तिथि।

केबल टेलीविजन नेटवर्क के नियमों में हुआ बड़ा संशोधन

 

Leave a Comment