Jamshedpur : शनिवार 14 अगस्त, 2021
आज भालूबासा बड़ा हनुमान मंदिर के नजदीक हरिजन उच्च विद्यालय के मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शाहरुख मुखी के द्वारा कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष श्री रवि मार्डी, समाजसेवी चंदन सिंह और अनिल कुमार मौर्य जी उपस्थित होकर सभी टीमों का हौसला अफजाई किए। उपविजेता टीम वीर बजरंग और विजेता टीम धर्मवीर को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मुखी समाज के सभी प्रमुख लोग और स्थानीय निवासी मौजूद थे।
पढ़ें खास खबर–
इस दर्द की संवेदनशीलता तो कोई अपना बेटा ही समझ सकता है, क्योंकि टुकड़े देश के नहीं भारत माँ के हुए थे।