भारत में Jio को टक्कर देने के लिए आ चुका है Elon Musk का स्टारलिंक सुपर स्पीड इंटरनेट।

 

THE NEWS FRAME

दोस्तों भारत, विश्व का सबसे बड़ा मार्केट प्लेस हैं जहां सस्ते से लेकर महंगे सामानों की खरीद के लिए खरीददार उपलब्ध है। यहां शौकीन लोगों की भी कमी नहीं हैं। 

लेकिन आज हम बात करने जा रहें हैं भारत में इंटरनेट मार्केट की। एक ओर जहां घरेलू कंपनियों में कांटे की टक्कर है तो वहीं दूसरी ओर विदेशी कंपनियों के लुभावने ऑफर लोगों को अपनी ओर खींचने में लग गए हैं। 

जैसा कि आप जानते हैं वर्तमान समय में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं का सबसे बड़ा बाजार चीन है और दूसरे नंबर पर भारत। 

इसी को देखते हुए विश्व की सभी बड़ी कंपनियां भारत में निवेश करने को लेकर उत्साहित रहती हैं।  इसी क्रम में Elon Musk की सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस Starlink भारत में निवेश कर रही है। आपको बता दें की भारत में Starlink इंटरनेट सर्विस की प्री-बुकिंग स्टार्ट हो गई है। 

पढ़ें यह खास खबर – 

गूगल मैप में रंगों से जाने ट्रैफिक का हाल


Starlink का मालिक कौन है?

Starlink इंटरनेट सर्विस को SpaceX ऑपरेट करती है। जिसकी स्थापना Elon Musk ने साल 2002 में की थी।  आपको एक बात और बता दें कि Elon Musk  इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Tesla के भी मालिक हैं। 

Business Insider के मुताबिक Starlink के इस इंटरनेट की सुविधा भारत के प्रमुख महानगरों में सबसे पहले दी जाएगी जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद जैसे शहर शामिल हैं। 

Starlink से इंटरनेट की कितनी स्पीड मिलेगी?

शुरू में Starlink इंटरनेट प्रोजेक्ट में 50 Mbps से 150 Mbps की अधिकतम स्पीड मिलेगी। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि एक वर्ष के बाद यानी 2022 में स्पीड 300 Mbps तक हो जाएगी। Starlink वेबसाइट के मुताबिक भारत में किसी भी समय यह लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई है ।  

पढ़ें यह खास खबर – 

Jio को टक्कर देने के लिए भारत में आ रहा है SpaceX.

Starlink ने भारतीय इलाकों में इंटरनेट कनेक्शन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। जिसके लिए  Starlink की वेबसाइट पर जाकर इस सर्विस को पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। Starlink की वेबसाइट पर अपना पता डालकर यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि आपके क्षेत्र में Starlink के इंटरनेट की सुविधा आपको मिलेगी या नहीं।

Starlink इंटरनेट को पाने के लिए भारत में कितना पैसा देना होगा?

Stralink के द्वारा इंटरनेट की सर्विस भारत में पाने के लिए बुकिंग इसके वेबसाइट पर जा कर 99 डॉलर यानी लगभग 7,300 रुपये पे करने होंगे जो पूरी तरह से रिफंडेबल भी है। भारत में पेमेंट डेबिट और क्रेडिट कार्ड के द्वारा स्वीकार किया जाएगा।

अब देखना यह है कि भारतीय टेलीकॉम कंपनीयां अपनी सुविधाओं में क्या बदलाव करती हैं?

पढ़ें यह खास खबर – 

अब बिना किसी रुकावट के इंटरनेट का भरपूर मजा मिलेगा। लेकिन कैसे?

Leave a Comment