Connect with us

टेक्नोलॉजी

‌भारत में जल्द आएगा 5G.

Published

on

THE NEWS FRAME

भारत में 5G बहुत ही जल्द आने वाला है।  मुकेश अम्बानी की जियो नेटवर्क सर्विस ने भारत में सबसे पहले 5G को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है।

पीएम मोदी ने 2018 में पहली बार स्विटजरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए कहा था कि वह भारत को 2024 तक 5 ट्रिलियन की इकनॉमी बनाना चाहते हैं। कोरोना काल होने के बावजूद अक्टूबर के महीने में उन्होंने अपनी इस बात को एक इंटरव्यू के दौरान दुबारा कहि। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अम्बानी ने दिसंबर में हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस इवेंट में कहा था कि भारत 2024 से पहले ही 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकती है। डिजिटल टेक्नोलॉजी के दौर में 5जी टेलिकॉम टेक्नोलॉजी की बात भी इस दौरान कही। 

आपको बता दें कि 5जी तकनीक लोगों के काम करने का तरीका ही बदल कर रख देगी। यह 4जी के मुकाबले 10 गुना ज्यादा फ़ास्ट होगा।  जिससे अपलोडिंग और डाउनलोडिंग की बहुत ही तेजी के साथ होगी और एक साथ अधिक डिवाइस का इस्तेमाल हो पायेगा।

5जी के आने से क्या फायदे होंगे?
दोस्तों 5जी तकनीक से बाद डिजिटल वर्ल्ड बिल्कुल फ़ास्ट हो जाएगा अभी के मुकाबले 10 गुना अधिक फ़ास्ट। जिससे हर सेक्टर पर इसका असर देखने को मिलेगा। हेल्थ, एजुकेशन, मनोरंजन आदि सेक्टर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। सबसे अहम बात यह है कि भारत में मुकेश अंबानी 5जी को जल्द लॉन्च कर अधिक से अधिक और पहले लाभ  लेना चाहते हैं। भारत में 5जी ईकोसिस्टम के विकास में जियो एक बड़ी भूमिका निभाएगा। जियो का कहना है कि 2021 में ही वह 5जी लॉन्च कर सकता है । 

आपको बता दें कि दुनिया की बड़ी कंपनियां जियो में निवेश भी कर रही हैं, जिससे भविष्य में वे भारत की 5जी टेक्नोलॉजी का भरपूर लाभ ले सकें। जानकारी के मुताबिक गूगल और फेसबुक समेत कई बड़ी कंपनियां जियो में 20.2 अरब डॉलर का निवेश कर रखी है। 

मुकेश अंबानी डेटा लोकलाइजेशन पर भी काम कर रहें ह। जिसके माध्यम से वह चाहते हैं कि किसी भी तरह का भारतीय डेटा भारत में ही रहे, ना कि विदेशों में विदेशी कंपनियों के पास। जल्द ही मोदी सरकार इस डेटा प्राइवेसी को लेकर नियम ला सकती है। 
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *