भारत में कोरोना के सक्रिय मामले आज गिरकर 14,01,609 हुए राष्ट्रीय रिकवरी दर का रुझान कायम; रिकवरी दर बढ़कर 93.94 प्रतिशत पर पहुंची

 

THE NEWS FRAME

भारत में रोजाना एक लाख नये कोविड मामले, 61वें दिन में सबसे कम
भारत में सक्रिय मामले आज गिरकर 14,01,609 हुए

राष्ट्रीय रिकवरी दर का रुझान कायम; रिकवरी दर बढ़कर 93.94 प्रतिशत पर पहुंची

भारत ने देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 23.27 करोड़ टीके लगाये हैं

नई दिल्ली : भारतीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने आज दिनांक 7 जून 2021 को प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी दी है। जिसमें बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड के 1,000,636 नये मामले दर्ज किये गये। जो पिछले दो महीनों में यह आंकड़ा सबसे कम है। देश में लगातार 11वें दिन दो लाख रोजाना से कम नये मामले दर्ज किये गये हैं। यह समग्र सरकारी तंत्र की भावना के तहत केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सतत प्रयास और सहयोग से मुमकिन हो सका है।

भारत में सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। देश का सक्रिय केस-लोड दूसरे दिन भी 15 लाख से नीचे कायम रहा है। आज उसकी दर 14,01,609 है। सात दिनों से लगातार केस-लोड 20 लाख से नीचे बना हुआ है।

पिछले 24 घंटों में कोविड मामलों में कुल गिरावट 76,190 दर्ज की गई। सक्रिय मामले अब देश के कुल पॉजीटिव मामलों का महज़ 4.85 प्रतिशत हैं।
THE NEWS FRAME

कोविड-19 संक्रमण से उबरने वाले लोगों की तादाद बढ़ रही है। इसके साथ ही भारत में रोजाना रिकवरी लगातार 25वें दिन भी नये मामलों से अधिक रही। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,74,399 लोग कोविड से उबरे हैं। पिछले 24 घंटों में रोजाना नये मामलों के मुकाबले 73,764 की और रिकवरी दर्ज की गई है।

THE NEWS FRAME

महामारी की शुरूआत से संक्रिमत होने वाले कुल लोगों में से 2,71,59,180 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं। इस आधार पर रिकवरी दर 93.94 प्रतिशत बैठती है, जिसमें लगातार बढ़ोतरी का रुझान बना हुआ है।

देश में पिछले 24 घंटों में कुल 15,87,589 जांचें की गईं। आमूल रूप से देखा जाये, तो भारत में अब तक 36.6 करोड़ (36,63,34,111) से अधिक जांचे हो चुकी हैं।

एक तरफ देश में जांचों को बढ़ाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ पॉजीटिविटी में लगातार गिरवाट नजर आ रही है। दैनिक पॉजीटिविटी दर आज 6.34 प्रतिशत रही। यह 14वें भी लगातार 10 प्रतिशत से कम पर कायम है।
टीकाकरण के मोर्चे पर देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 23.27 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं। आज सात बजे सुबह तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के आधार पर 32,68,969 सत्रों के जरिये कुल 23,27,86,482 टीके लगाये गये।

जिनका विवरण इस प्रकार हैः

स्वास्थ्य कर्मी 
पहली खुराक 99,68,836
दूसरी खुराक68,62,013

अग्रिम मोर्चे के कर्मी

पहली खुराक – 1,62,06,661
दूसरी खुराक – 86,71,758

18-44 आयुवर्ग

पहली खुराक – 2,86,18,514
दूसरी खुराक – 1,68,302

45-60 आयुवर्ग

पहली खुराक – 7,10,44,966
दूसरी खुराक – 1,13,34,356

60 वर्ष से ऊपर

पहली खुराक – 6,06,75,796
दूसरी खुराक – 1,92,35,280

कुल खुराक का योग – 23,27,86,4

पढ़ें खास खबर– 

मोची का काम करने वाला शख्स विश्वविद्यालयों में देता है लैक्चर। कौन है यह शख्श? आइये जानते हैं।

जल्द आने वाला है कोरोना नाशक भारतीय दवा। CSIR India और Laxai Life Sciences ने किया ट्रायल।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने देश की सेवा में तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाने में 26000 मीट्रिक टन को पार कर गई।

अलर्ट : आने वाले 7 जून से लेकर 10 जून 2021 के बीच भारत के इन राज्यों में होगी घनघोर वर्षा।

Leave a Comment